एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के डॉ. चंदन सिंह और टीम को अंतरराष्ट्रीय पुस्तक अध्याय प्रकाशन पर मिली व्यापक सराहना।

एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के डॉ. चंदन सिंह और टीम को अंतरराष्ट्रीय पुस्तक अध्याय प्रकाशन पर मिली व्यापक सराहना।
सतना। मंगलवार। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. चंदन सिंह के नेतृत्व में शोधकर्ताओं प्रांजल अग्रवाल, अंकित कुमार गर्ग, डॉ. सीमा द्विवेदी, डॉ. धीरेंद्र ओझा, और कार्तिक सोनी द्वारा लिखा गया शोध अध्याय इंप्रिकल स्टडी ऑफ़ द मार्केटिंग रिसर्च टेक्निक अडॉप्टेड बाय रिटेलर्स इन इंडिया है। इसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रकाशक सी आर सी रूटलेज,टेलर एंड फ्रांसिस ग्रुप की पुस्तक इमर्जिंग टेक्नोलॉजी इन सस्टेनेबल इनोवेशन मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट के पहले संस्करण में प्रकाशित किया है। यह प्रकाशन बोका रैटन, लंदन, न्यूयॉर्क और एबिंगडन, ऑक्सन स्थित उनके वैश्विक कार्यालयों से जारी किया गया।
यह अध्याय भारत के खुदरा क्षेत्र में विपणन अनुसंधान तकनीकों के व्यवहारिक अध्ययन पर केंद्रित है, जो वैश्विक स्तर पर भारतीय खुदरा रणनीतियों की समझ को समृद्ध करता है। इस उपलब्धि पर डॉ. कौशिक मुखर्जी, डीन एवं विभागाध्यक्ष, व्यवसाय प्रशासन विभाग, डॉ. प्रकाश कुमार सेन, डॉ. प्रदीप चौरसिया, श्रीमती शिनु शुक्ला, प्रमोद द्विवेदी, कृष्ण कुमार मिश्रा, और आकाश गुप्ता ने टीम को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

Scroll to Top