ए.के.एस. विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की धातु क्षरण की रोकथाम हेतु महत्वपूर्ण उपलब्धि।♦
सतना।मंगलवार। 19 अगस्त। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के रसायन विभाग के वैज्ञानिकों ने धातु क्षरण की रोकथाम हेतु समाधान प्रस्तुत करते हुए एक महत्वपूर्ण शोध कार्य पूरा किया है। इस शोध में डॉ. डी. एस. चौहान, डॉ. शैलेन्द्र यादव तथा प्रो. एम. ए. कुरैशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।इनका शोध लेख प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पत्रिका इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ करोजन एंड स्केल इनहिबिशन में प्रकाशित हुआ है, जिसका इम्पैक्ट फैक्टर 1.7 है और यह पत्रिका एस.सी.आई. तथा स्कोपस में सूचीबद्ध है। इस शोध-पत्र का शीर्षक
“अल्स्टोनिया स्कॉलरिस पत्ती के अर्क का अम्लीय एवं क्षारीय माध्यम में एल्युमिनियम पर अवशोषण तथा क्षरण अवरोधक व्यवहार पर अंतर्दृष्टि” है। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने तीनों वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं दी हैं।