सिविल इंजीनियरिंग की फैकल्टी सदस्य श्रीमती गरिमा पांडेय का शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय प्रेस में प्रकाशित

सिविल इंजीनियरिंग की फैकल्टी सदस्य श्रीमती गरिमा पांडेय का शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित

सतना, 2 अगस्त 2025:
ए.के.एस. विश्वविद्यालय, सतना के सिविल इंजीनियरिंग विभाग की फैकल्टी सदस्य श्रीमती गरिमा पांडेय का शोध पत्र प्रतिष्ठित “इंटरनेशनल जर्नल फॉर रिसर्च इन टेक्नोलॉजी एंड सेमिनार (IJRTS)” में प्रकाशित हुआ है। यह विश्वविद्यालय और क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।

शोध पत्र का शीर्षक है एन एक्सपेरिमेंटल स्टडी ऑफ़ फिजियोकेमिकल एंड बायोलॉजिकल पैरामीटर ऑफ़ वॉटर इन सोन रिवर नियर गोहपारू शहडोल, मध्य प्रदेश है। यह जून 2025 के वॉल्यूम 28, इश्यू 06 में प्रकाशित हुआ है। यह अध्ययन सोन नदी के जल की भौतिक, रासायनिक एवं जैविक विशेषताओं का वैज्ञानिक परीक्षण करता है, जो पर्यावरण संतुलन और जनस्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है।
यह शोध इंडेक्स्ड, बहुविषयक अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हुआ है, जिसकी प्रभाविकता रेटिंग 6.433 है।
आई आई एस एन, 2347-6117
शोध पत्र की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय प्रबंधन, विभागाध्यक्ष एवं अन्य फैकल्टी सदस्यों ने श्रीमती गरिमा पांडेय को बधाई दी है।

Scroll to Top