एकेएस विश्वविद्यालय के बीटेक माइनिंग छात्रों का इंदु प्रोजेक्ट्स लिमिटेड में चयन।

एकेएस विश्वविद्यालय के बीटेक माइनिंग छात्रों का इंदु प्रोजेक्ट्स लिमिटेड में चयन।
सुजीत कुमार और मनीष नायकवर को मिला मुनीडीह अंडरग्राउंड कोल प्रोजेक्ट, झारखंड में कार्य करने का अवसर।
सतना | 1 अगस्त 2025।शुक्रवार।एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के बीटेक माइनिंग,बैच 2025 के दो मेधावी छात्रों सुजीत कुमार और मनीष नायकवर का चयन भारत की प्रतिष्ठित कंपनी इंदु प्रोजेक्ट्स लिमिटेड में हुआ है। दोनों को झारखंड राज्य के मुनीडीह अंडरग्राउंड कोल प्रोजेक्ट में तकनीकी पद पर नियुक्ति मिली है, जहाँ वे कोयला खनन से संबंधित प्रमुख कार्यों में अपनी विशेषज्ञता का परिचय देंगे।
इंदु प्रोजेक्ट्स लिमिटेड देश के ऊर्जा और खनन क्षेत्रों में एक अग्रणी कंपनी मानी जाती है, और इस प्रोजेक्ट में कार्य करने का अवसर मिलना छात्रों की तकनीकी दक्षता और व्यावसायिक योग्यता का प्रमाण है। चयन प्रक्रिया में कड़ी तकनीकी जांच, साक्षात्कार और प्रोजेक्ट विश्लेषण की प्रक्रियाएं शामिल थीं, जिसमें इन दोनों छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इस उपलब्धि के पीछे विश्वविद्यालय के माइनिंग विभाग के अनुभवी प्रोफेसर एस. दास गुप्ता का मार्गदर्शन और ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के प्रमुख श्री बालेंद्र विश्वकर्मा का अथक प्रयास सराहनीय रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा संचालित प्रशिक्षण सत्रों, मॉक इंटरव्यू, तथा क्षेत्रीय औद्योगिक भ्रमणों ने छात्रों की व्यावहारिक समझ को सशक्त किया। एकेएस विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी की कुलपति एवं प्लेसमेंट टीम ने इस उपलब्धि पर छात्रों को बधाई दी और कहा कि “यह चयन न केवल विश्वविद्यालय की गुणवत्ता को दर्शाता है, बल्कि यह छात्रों की मेहनत, लगन और निरंतर आत्मविकास की भावना का भी परिणाम है। हम भविष्य में भी इसी प्रकार के परिणामों की अपेक्षा रखते हैं। सुजीत कुमार और मनीष नायकवर दोनों ने अपनी सफलता का श्रेय विश्वविद्यालय के संपूर्ण वातावरण, अनुभवी शिक्षकों और प्लेसमेंट सेल की कुशल कार्यप्रणाली को दिया।यह चयन एक बार फिर यह सिद्ध करता है कि एकेएस विश्वविद्यालय के छात्र राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में पूरी तरह सक्षम हैं और भविष्य में भारतीय खनन उद्योग को नई ऊँचाइयों तक ले जाने की क्षमता रखते हैं।

Scroll to Top