एकेएस विश्वविद्यालय द्वारा डब्ल्यूसीएल माजरी कोयला क्षेत्र में तकनीकी कार्यशाला का आयोजन।
सतना | जुलाई 2025। रविवार।
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के खनन अभियांत्रिकी विभाग द्वारा वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के माजरी कोयला क्षेत्र में एक दिवसीय तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विभागाध्यक्ष डॉ. बी.के. मिश्र, वरिष्ठ प्रोफेसर जी.के. प्रधान एवं प्लेसमेंट अधिकारी श्री बालेंद्र विश्वकर्मा ने विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया।कार्यशाला का उद्घाटन माजरी क्षेत्र के महाप्रबंधक एवं वरिष्ठ अभियंता श्री अविनाश प्रसाद द्वारा किया गया। अपने उद्घाटन वक्तव्य में उन्होंने खनन उद्योग में सुरक्षा मानकों और नवीनतम तकनीकों की अनिवार्यता पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर श्री अविनाश प्रसाद को एकेएस विश्वविद्यालय की ओर से ‘एलुमनी सम्मान’ से भी सम्मानित किया गया। उन्होंने विश्वविद्यालय से ही खनन अभियांत्रिकी में एमटेक की उपाधि प्राप्त की है।कार्यशाला के तकनीकी सत्र में प्रो.जी.के. प्रधान ने स्टॉर्म सेफ्टी एवं नई तकनीकों के व्यवहारिक प्रयोगों पर जानकारी साझा की, वहीं डॉ. बी.के. मिश्र ने खानों में ढलानों की स्थिरता और उससे संबंधित सुरक्षा पहलुओं पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। एकेएस विश्वविद्यालय खनन उद्योग के साथ निरंतर समन्वय बनाते हुए अपने विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने हेतु खानों का शैक्षणिक भ्रमण कराता रहा है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय के छह छात्र इस तकनीकी भ्रमण में सम्मिलित हुए और माजरी क्षेत्र की खानों का प्रत्यक्ष अध्ययन किया। विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी ने माइनिंग विभाग को शुभकामनाएं दी है।