एकेएस विश्वविद्यालय में कारगिल विजय दिवस पर शौर्य और श्रद्धा का भव्य आयोजन।

एकेएस विश्वविद्यालय में कारगिल विजय दिवस पर शौर्य और श्रद्धा का भव्य आयोजन।
सतना | 26 जुलाई 2025। शनिवार। ए.के.एस विश्वविद्यालय में कारगिल विजय दिवस पर भव्य आयोजन हुआ। देश की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को नमन करते हुए एकेएस विश्वविद्यालय सतना में कारगिल विजय दिवस मनाते हुए शौर्य, बलिदान और कृतज्ञता का समारोह आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय के केंद्रीय सभागार में संपन्न इस गरिमामयी आयोजन का संयोजन एहसास फाउंडेशन एवं पूर्व सैनिक संगठन के संयुक्त तत्वावधान में भव्य समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर कारगिल के शहीदों की स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित की गई और कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले पूर्व सैनिकों एवं शहीदों की वीर नारियों को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री बी.पी. सोनी ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में ब्रिगेडियर विक्रम सांघी समारोह में पधारे। अपने उद्बोधन में उन्होंने कारगिल युद्ध के अनुभव साझा करते हुए युवाओं को राष्ट्रसेवा के प्रति प्रेरित किया।
इस अवसर पर एहसास फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री समर सिंह बघेल, प्रो-वाइस चांसलर डॉ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, तथा सक्सेस फाउंडेशन, नई दिल्ली की संस्थापक एवं समाजसेविका श्रीमती चमन खान ने शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी को आवश्यक बताया।
समारोह में ब्रिगेडियर डॉ. देवेंद्र सिंह, ब्रिगेडियर भूपेंद्र सिंह, कर्नल नीरज वर्मा, कर्नल मुनींद्र त्रिपाठी, सहित सुरेश सिंह, पी.डी. सिंह, सतपाल सिंह,फौजी चाचा , सब्बीर खान , विनीत तिवारी ,मनोज मिश्रा, दिवाकर सिंह ,आर सी विश्वकर्मा एवं सुरेंद्र सिंह जैसे अनेक पूर्व सैनिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इन सभी वीरों का सम्मान कर समारोह की आत्मा को जीवंत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान गार्जियन एंड गाइड पब्लिक स्कूल, सतना के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत गणपति वंदना एवं “सर पर हिमालय का छत्र है आज दिल पर हाथ रखकर” जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को भावविभोर किया। वहीं, एकेएस विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत “क्रांति की मशाल” ने देशभक्ति की भावना को जीवंत कर दिया।
समारोह के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिवादन किया गया ।
आभार प्रदर्शन पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष सुनील सिंह परिहार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रभावशाली शैली में मंजेश सिंह ने किया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारी और एहसास फाउंडेशन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण, विश्वविद्यालय परिवार, छात्र-छात्राएं एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Scroll to Top