एकेएस विश्वविद्यालय की छात्रा काजल सोनी का प्लैनेट स्पार्क में चयन।

एकेएस विश्वविद्यालय की छात्रा काजल सोनी का प्लैनेट स्पार्क में चयन।
सतना | जुलाई 2025। शुक्रवार। एकेएस विश्वविद्यालय की एमसीए की प्रतिभाशाली छात्रा काजल सोनी का चयन कम्युनिकेटर टीचर के पद पर गुड़गांव स्थित प्लैनेट स्पार्क संस्थान में हुआ है। उन्हें वार्षिक 3 लाख रुपये के पैकेज पर नियुक्त किया गया है।
काजल सोनी विश्वविद्यालय के 2023-2025 बैच एमसीए पाठ्यक्रम की छात्रा हैं और उनकी इस उपलब्धि ने न केवल संस्थान बल्कि उनके सहपाठियों एवं शिक्षकों को भी गर्व की अनुभूति कराई है।प्लैनेट स्पार्क एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संगठन है जो बच्चों के कम्युनिकेशन एवं पर्सनैलिटी डिवेलपमेंट पर विशेष कार्य करता है। काजल का चयन इस बात का प्रमाण है कि उनकी शैक्षणिक योग्यता, संवाद कौशल एवं प्रशिक्षण में प्राप्त दक्षता, इस प्रतिस्पर्धी क्षेत्र में भी उन्हें विशिष्ट स्थान दिला पाई है। विश्वविद्यालय के प्रो-चांसलर, अनंत कुमार सोनी, कुलपति, प्रति-कुलपति तथा डीन और प्रोफेसर डॉ.अखिलेश ए.वाऊ के साथ समस्त शिक्षकों ने भी उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Scroll to Top