एकेएस के प्रोफेसर का स्वदेशी नवाचार की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य। स्वचालित क्षारसूत्र निर्माण मशीन पर आधारित भारतीय पेटेंट प्रकाशित।

एकेएस के प्रोफेसर का स्वदेशी नवाचार की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य। स्वचालित क्षारसूत्र निर्माण मशीन पर आधारित भारतीय पेटेंट प्रकाशित।
सतना | जुलाई 2025। गुरुवार।
एकेएस के प्रोफेसर डॉक्टर शैलेंद्र यादव की अगुवाई में आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति में उपयोग होने वाले क्षारसूत्र के निर्माण को वैज्ञानिक और स्वचालित स्वरूप देने वाले आविष्कार पर आधारित भारतीय पेटेंट हाल ही में प्रकाशित हुआ है। “स्वचालित क्षारसूत्र निर्माण मशीन” नामक यह तकनीक परंपरागत विधियों को आधुनिक वैज्ञानिक पद्धति से जोड़ने वाला एक प्रयास है, जो चिकित्सा जगत, विशेषकर शल्य चिकित्सा में नई दिशा प्रदान करता है। इस उल्लेखनीय शोध और आविष्कार में चार प्रमुख विद्वानों का योगदान है इनमें अनंत कुमार सोनी, प्रो-चांसलर, एकेएस विश्वविद्यालय, सतना,डॉ.शैलेन्द्र यादव, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, रसायन विभाग, एकेएस विश्वविद्यालय, सतना,डॉ. धीरेन्द्र पाल, वरिष्ठ शोधकर्ता, वाराणसी,डॉ. दीपक कुलश्रेष्ठ, प्रोफेसर, शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, रीवा शामिल हैं। इस परियोजना में अनंत कुमार सोनी,डॉ. शैलेन्द्र यादव की तकनीकी दृष्टि एवं सतत अनुसंधान ने अवधारणा को साकार करने में केंद्रीय भूमिका निभाई। डॉ. पाल और डॉ. कुलश्रेष्ठ के गहन आयुर्वेदिक और शल्यचिकित्सा अनुभव ने इस तकनीक को पारंपरिक ज्ञान की वैज्ञानिक व्याख्या से समृद्ध किया।यह स्वचालित मशीन परंपरागत क्षारसूत्र निर्माण की जटिल, श्रमसाध्य और समय लेने वाली प्रक्रिया को स्वचालित, नियंत्रित और दक्ष प्रणाली में परिवर्तित करती है। इस तकनीक के माध्यम से क्षार, हरिद्रा (हल्दी) और गुग्गुलु की परतें समान रूप से और वैज्ञानिक नियंत्रण के साथ धागे पर आरोपित की जाती हैं, जिससे उच्च गुणवत्ता वाला क्षारसूत्र तैयार होता है। यह आयुर्वेद में विशेष रूप से गुदा-भगंदर, बवासीर, और अन्य शल्य संबंधी रोगों के उपचार में अत्यधिक प्रभावी सिद्ध होता है।यह नवाचार न केवल आयुर्वेद को तकनीकी युग से जोड़ने वाला सेतु है, बल्कि”आत्मनिर्भर भारत” की परिकल्पना को具 सशक्त आधार भी प्रदान करता है। यह आविष्कार भारत की पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली को वैश्विक मंच पर वैज्ञानिक विश्वसनीयता के साथ प्रस्तुत करने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।

Scroll to Top