एकेएस पैरामेडिकल विभाग में स्‍मृतियों की शृंखला, सीनियर्स का विदाई समारोह मंगलवार को।

एकेएस पैरामेडिकल विभाग में स्‍मृतियों की शृंखला, सीनियर्स का विदाई समारोह मंगलवार को।
सतना | 22 जुलाई 2025
एकेएस विश्वविद्यालय के पैरामेडिकल विभाग में मंगलवार को यादों की अनगिनत पंक्तियाँ गढ़ी जाएँगी, जब जूनियर छात्र–छात्राएँ अपने सीनियर्स को औपचारिक विदाई देंगे। केंद्रीय सभागार में आयोजित इस समारोह को “फ़ेयरवेल 2025” नाम दिया गया है, जहाँ अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के अनुभव और भावनाओं को मंच पर साझा किया जाएगा।कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार स्वागत सत्र विभागाध्यक्ष के प्रेरक संदेश एवं स्मृतिचिह्न भेंट की जायेगी।
सृजनात्मक प्रस्तुतियाँ होंगी जिसमें नाट्य और संगीत के माध्यम से छात्र-छात्राओं की साझा यात्रा का चित्रण होगा। सफलता-संवाद सीनियर्स के प्रेरक अनुभव और करियर मार्गदर्शन के साथ आभार ज्ञापन होगा। जूनियर्स द्वारा कृतज्ञता-संदेश और ‘मिनी-एल्युमनी नेटवर्क’ की घोषणा हुई है। विश्वविद्यालय प्रशासन का मानना है कि यह अवसर न केवल विदाई का भावनात्मक क्षण होगा, बल्कि पेशेवर स्वास्थ्य-सेवा क्षेत्र में प्रवेश कर रहे विद्यार्थियों के लिए पुनर्नवीनीकरण संकल्प का भी मंच बनेगा।

Scroll to Top