एकेएस विश्वविद्यालय की काव्या सिंह बघेल का एक्सिस बैंक में चयन
बीसीए 2022 बैच की छात्रा बनीं असिस्टेंट मैनेजर, मिला ₹4.50 लाख का सालाना पैकेज
सतना, बुधवार, 16 जुलाई।
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना की बीसीए 2022 बैच की मेधावी छात्रा काव्या सिंह बघेल का चयन देश के अग्रणी निजी बैंक एक्सिस बैंक में असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए हुआ है। उन्हें बैंक द्वारा ₹4.50 लाख वार्षिक पैकेज पर नियुक्ति की पेशकश की गई है, जो विश्वविद्यालय और क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।
काव्या ने बताया कि उन्होंने एक्सिस बैंक की वैकेंसी देख कर ऑनलाइन आवेदन किया था। चयन प्रक्रिया के तहत उन्होंने 9 जुलाई को एप्टीट्यूड टेस्ट, 11 जुलाई को एआई आधारित इंटरव्यू, तथा 14 जुलाई को फाइनल इंटरव्यू सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया। चयन के बाद उन्हें बैंक के एचआर विभाग द्वारा सूचित किया गया कि उनकी ट्रेनिंग नीमराना (राजस्थान) में इसी माह आरंभ होगी। प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत उन्हें मध्य प्रदेश की किसी शाखा में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में तैनात किया जाएगा।
अपनी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि का श्रेय काव्या ने अपने पिता श्री प्रदीप सिंह बघेल (जिला न्यायालय में अधिवक्ता), माता श्रीमती रेनू सिंह, और बहन प्रांजल सिंह को दिया है। उन्होंने कहा, “मेरे परिवार का सतत समर्थन और प्रेरणा ही मेरी सफलता की सबसे बड़ी ताकत रही।”
इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर ई. अनंत कुमार सोनी ने काव्या को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत बनेगी।