यूएई की नेशनल सीमेंट में एकेएस यूनिवर्सिटी के छात्र उत्कर्ष गुप्ता का चयन, 8.5 लाख के ड्रीम पैकेज पर मिली नियुक्ति

यूएई की नेशनल सीमेंट में एकेएस यूनिवर्सिटी के छात्र उत्कर्ष गुप्ता का चयन, 8.5 लाख के ड्रीम पैकेज पर मिली नियुक्ति
सतना | गुरुवार | 31 जुलाई 2025

एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के लिए गौरव की बात है कि एम.एससी. केमिस्ट्री (बैच 2024) के प्रतिभाशाली छात्र उत्कर्ष गुप्ता का चयन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की प्रतिष्ठित कंपनी नेशनल सीमेंट में केमिकल एनालिस्ट के पद पर हुआ है। उन्हें वार्षिक ₹8.5 लाख के ड्रीम पैकेज के साथ अन्य अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं भी कंपनी द्वारा प्रदान की जा रही हैं।

सफलता की सूचना मिलते ही उत्कर्ष ने अपने शिक्षकों को यह खबर दी और अपने मार्गदर्शकों के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने में उन्हें सबसे अधिक प्रेरणा अपने पिता से मिली, जबकि आगे बढ़ने की ऊर्जा उन्हें अपनी माँ से प्राप्त होती रही है।

उनकी इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय में हर्ष का माहौल है। प्रो-चांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. बी.ए. चौपडे, डीन बेसिक साइंस एवं रसायन विभागाध्यक्ष प्रो. शैलेन्द्र यादव, डॉ. धीरज चौहान, डॉ. दिनेश मिश्रा, डॉ. समित कुमार, डॉ. मनोज कुमार शर्मा, कान्हा सिंह तिवारी, तथा केमिस्ट्री विभाग के सभी शिक्षकों ने उत्कर्ष को बधाई दी। साथ ही, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड श्री बालेंद्र विश्वकर्मा ने भी उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह चयन विश्वविद्यालय के लिए प्रेरणादायक मिसाल है।

यह सफलता न केवल उत्कर्ष की व्यक्तिगत मेहनत का परिणाम है, बल्कि यह एकेएस यूनिवर्सिटी के गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण और मार्गदर्शन की भी साक्षी है। उनकी यह उपलब्धि अन्य छात्रों को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करियर बनाने की दिशा में प्रेरणा प्रदान करेगी।

Scroll to Top