एकेएस विश्वविद्यालय द्वारा रावे एवं एआईए कार्यक्रम के अंतर्गत किसान संगोष्ठी का आयोजन मैत्री बर्मेंद्र ग्राम लगर्गावां पंचायत में।

एकेएस विश्वविद्यालय द्वारा रावे एवं एआईए कार्यक्रम के अंतर्गत किसान संगोष्ठी का आयोजन मैत्री बर्मेंद्र ग्राम लगर्गावां पंचायत में।
सतना। सोमवार। 18 अगस्त।
ग्रामीण कृषि कार्यानुभव एवं कृषि औद्योगिक अनुबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत, एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय द्वारा आज ग्राम मैत्री बर्मेंद्र, लगर्गावां पंचायत में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कृषि विशेषज्ञों और किसानों के बीच ज्ञान का आदान-प्रदान करना था, जिसमें विशेष रूप से खरीफ फसल प्रबंधन पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान विषय विशेषज्ञों ने विभिन्न कृषि संबंधी समस्याओं पर चर्चा की, किसानों की समस्याओं को सुना तथा उन्हें व्यावहारिक और वैज्ञानिक दृष्टि से उचित समाधान प्रदान किए। मुख्य संसाधन व्यक्तियों में डॉ.एस.के.पांडेय, डॉ.ए.के.भौमिक,डॉ.मोतीलाल, डॉ.मोहनी परमार और श्री अनूप शुक्ला,एकेएस विश्वविद्यालय शामिल रहे। विशेषज्ञों ने फसल संरक्षण, पोषण प्रबंधन और सतत कृषि पद्धतियों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी।
कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती उपमा विष्णु प्रताप सिंह, प्रगतिशील किसान एवं सरपंच श्री ललित शर्मा, छात्र-छात्राएं तथा स्थानीय ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे एक संवादात्मक मंच तैयार हुआ और समस्याओं के समाधान के साथ ज्ञान का आदान-प्रदान हुआ।छात्र प्रतिभागियों में शुभम कुशवाहा, रोहित कुमार पटेल, दुर्गेश सिंह, राहुल रोहित, ऋषभ मर्सकोले, हेमराज उइके एवं साबिर धीकू सम्मिलित रहे।

Scroll to Top