एकेएस विश्वविद्यालय के कला विभाग के छात्र मृगांक सिंह परिहार राज्यसभा इंटर्नशिप के लिये चयनित ।
सतना। सोमवार। 21 जुलाई। एकेएस विश्वविद्यालय के कला संकाय के बीए तृतीय वर्ष में अध्ययनरत छात्र मृगांक सिंह परिहार का चयन देश की संसद के उच्च सदन राज्यसभा में इंटर्नशिप के लिये हुआ है । इसकी अवधि 20 जुलाई से 14 अगस्त तक है जिसमे मृगांक इंटर्न के रूप में सम्मिलित होंगें ।राज्यसभा इंटर्नशिप कार्यक्रम (आरएसआईपी) राज्यसभा सचिवालय की एक प्रतिष्ठित पहल है, जिसका उद्देश्य युवा छात्रों को भारतीय संसदीय प्रणाली की गहन समझ प्रदान करना है। प्रत्येक बैच में पूरे भारत से केवल 35 उम्मीदवारों का चयन किया जाता है, जो इसे एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी और मांग वाला अवसर बनाता है। 3 से 4 सप्ताह की यह इंटर्नशिप प्रशिक्षुओं को उच्च सदन के कामकाज का अवलोकन करने, नीतिगत शोध में संलग्न होने, विधायी प्रक्रियाओं को समझने और सांसदों व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत करने का अवसर प्रदान करती है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसे जागरूक और ज़िम्मेदार युवाओं को तैयार करना है जो लोकतांत्रिक शासन और विधायी मामलों में पारंगत हों। मृगांक की सफलता पर विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी , कुलपति प्रो.बी.ए.चोपड़े,प्रति कुलपति डॉ.आर.एस. त्रिपाठी, डॉ हर्षवर्धन, विभागाध्यक्ष राजीव बैरागी प्राध्यापक डॉ. ऊषा द्विवेदी , प्राची सिंह, डॉ. पुष्पा सोनी,डॉ. उदयभान सिंह, गौरव सिंह, प्रियंका बागरी, अश्विनी कुमार ओमरे ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं प्रदान की ।