एकेएस विश्वविद्यालय की नेहा पटेल को ए20 कंस्ट्रक्शन में 5.5 लाख के पैकेज पर शानदार प्लेसमेंट ।

एकेएस विश्वविद्यालय की नेहा पटेल को ए20 कंस्ट्रक्शन में 5.5 लाख के पैकेज पर शानदार प्लेसमेंट । सतना | जुलाई 2025।मंगलवार। एकेएस विश्वविद्यालय,सतना की कंप्यूटर साइंस विभाग की वर्ष 2025 की एमसीए पासआउट छात्रा नेहा पटेल को ए 20 कंस्ट्रक्शन, जयपुर में नेटवर्क इंजीनियर ,लेवल-2 के पद पर चयनित किया गया है। उन्हें 5.5 लाख वार्षिक पैकेज पर नियुक्ति मिली है।नेहा की यह सफलता उनकी उत्कृष्ट तकनीकी क्षमता, मजबूत शैक्षणिक पृष्ठभूमि और निरंतर मेहनत का परिणाम है। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है और अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा है।उनकी इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, साथियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने हार्दिक शुभकामनाएं दीं।एकेएस विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. बी.ए.चोपड़े एवं कंप्यूटर साइंस विभाग के डीन डॉ.अखिलेश ए.वाऊ ने नेहा को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं और उनके इस नए करियर सफर के लिए ढेर सारी सफलताओं की कामना की है।

Scroll to Top