एकेएस बी.टेक सीएसई छात्र शिवांश श्रीवास्तव का आईएफसीआई नई दिल्ली में पीएचपी डेवलपर पद पर चयन।

एकेएस बी.टेक सीएसई छात्र शिवांश श्रीवास्तव का आईएफसीआई नई दिल्ली में पीएचपी डेवलपर पद पर चयन।
सतना | 29 जुलाई 2025।मंगलवार। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के 2025 बैच के प्रतिभाशाली छात्र शिवांश श्रीवास्तव का चयन इंडस्ट्रियल फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, नई दिल्ली में पीएचपी डेवलपर पद पर हुआ है। शिवांश इंडस्ट्रियल फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, नई दिल्ली के मुख्यालय टॉवर, 61 नेहरू प्लेस, नई दिल्ली में 28 जुलाई 2025 से ज्वाइन करेंगे। उन्हें इस पद के लिए वार्षिक 4.5 लाख रुपये का वेतन पैकेज प्राप्त होगा। विश्वविद्यालय के प्रो-चांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.बी.ए.चोपडे,डीन, सीएसई डॉ.जी.के.प्रधान,
विभागाध्यक्ष एवं डीन कंप्यूटर साइंस डॉ.अखिलेश ए. वाऊ ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।एकेएस विश्वविद्यालय परिवार शिवांश की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर उन्हें हार्दिक बधाई देता है और उनके उज्जवल करियर की शुभकामनाएं प्रेषित करता है।

Scroll to Top