एकेएस के कला विभाग के एल्युमिनी अजय पांडेय एवं ज्योति सिंह को हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में मिला दाखिला

एकेएस के कला विभाग के एल्युमिनी अजय पांडेय एवं ज्योति सिंह को हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में मिला दाखिला सतना। बुधवार। 23 जुलाई।एकेएस विश्वविद्यालय के कला संकाय के बीए 2022 बैच के अजय पांडेय एवं ज्योति सिंह को एनटीए द्वारा आयोजित सीयूईटी पीजी परीक्षा में उत्कृष्ट अंको के आधार पर देश की प्रतिष्ठित हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में एम.ए. हिंदी विषय में दाखिला मिला है ।अजय पाण्डेय ने एनटीए द्वाराआयोजित अखिल भारतीय सीयूईटी पीजी हिंदी विषय मे कुल 300 में 275 और ज्योति सिंह ने 261 अंक प्राप्त कर स्थान हासिल किया है। यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है इसके आधार पर देश के विश्वविद्यालयों में पीजी कोर्सेस में दाखिला मिलता है ।अजय एवं ज्योति विश्वविद्यालय में प्रारंभ से ही विभिन्न अकादमिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में सफलता पूर्वक सहभागिता करते थे अजय ने पूर्व में यूथ फेस्टिवल में विगत वर्षों में वाद विवाद व स्पीच में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व भी किया है । इनकी सफलता पर विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी , कुलपति प्रो.बी.ए.चोपड़े,प्रतिकुलपति डॉ.आर.एस. त्रिपाठी, डॉ. हर्षवर्धन, विभागाध्यक्ष राजीव बैरागी प्राध्यापक डॉ.ऊषा द्विवेदी , प्राची सिंह, डॉ. पुष्पा सोनी,डॉ. उदयभान सिंह, गौरव सिंह, प्रियंका बागरी, अश्विनी कुमार ओमरे ने हर्ष व्यक्त कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की ।

Scroll to Top