एकेएस की शिक्षा विभाग की छात्रा गर्विता त्रिपाठी ने यूजीसी पीएचडी एडमिशन प्रवेश परीक्षा जून 2025, अंग्रेज़ी विषय में उत्तीर्ण कर प्राप्त की है सफलता ।
सतना | जुलाई 2025। गुरुवार।
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के शिक्षा विभाग के तृतीय सेमेस्टर की मेधावी छात्रा गर्विता त्रिपाठी ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा पीएचडी एडमिशन जून 2025 में अंग्रेज़ी विषय में उत्तीर्ण होकर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है। स्नातकोत्तर की पढ़ाई के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की इस चुनौतीपूर्ण परीक्षा में सफलता प्राप्त करना उनकी मेहनत,लगन और विषय में गहन रुचि का प्रमाण है। शिक्षा विभाग के डॉ.आर.एस.मिश्रा,विभागाध्यक्ष,फैकल्टी डॉ.भगवान दीन, डॉ.शिखा त्रिपाठी,डॉ.सानंद कुमार गौतम,डॉ.कल्पना मिश्रा, आमिर हसीब सिद्दीकी,नीता सिंह,डॉ.पूर्णिमा सिंह ने गर्विता को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।गर्विता त्रिपाठी की इस उपलब्धि से न केवल शिक्षा विभाग बल्कि पूरे विश्वविद्यालय में हर्ष की लहर है।